राजनांदगांव -एन.एस.यू.आई. ने जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेशानुसार एन.एस.यू.आई. जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को घंटी बजाकर जगाया गया । जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि जिले के अधिकांश प्राईवेट स्कूलों में शासन के द्वारा जारी किए नियम का पालन नहीं किया जा रहा हैं ,इसलिए हम घण्टी बजाकर आपको जगाने आये हैं और हम आप से चाहते हैं कि जो स्कूल नियमों का पालन नही कर रहे हैं उन पर तुरंत कार्यवाही करें ! पूर्व की सरकार में व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को दरकिनार कर लाईसेंसे जारी कर दिया था किन्तु अब कांग्रेस की सरकार है जो जनहितैषी सरकार है। ऐसे नियम विरुद्ध संचालकों पर कड़ी कार्यवाही होगी। छात्र नेता
अंकुश निर्मलकर एवं सोनल मिश्रा ने कहा कि अगर आप जल्द से जल्द लापरवाही बरत रहे स्कूलों पर कार्यवाही नही करेंगे तो एनएसयूआई भविष्य में शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, अंकुश निर्मलकर, सोनल मिश्रा, गीतेश साहू, दिनेश देव, राहुल साहू, लेमेश साहू,कुलेश्वर साहू, शिवा यादव, गोपीराम निषाद, यमन शेंडे, सत्यम रजक आदि छात्र उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव)डीईओ ऑफिस में एनएसयूआई ने बजाई घंटी,प्राईवेट स्कूलों पर शिकंजा कसने की...