Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव)अपराध रोकने पुलिस का डर जरूरी-एसपी ध्रुव

(राजनांदगांव)अपराध रोकने पुलिस का डर जरूरी-एसपी ध्रुव

56
0

राजनांदगांव – जिले के नए पुलिस कप्तान बी.एस ध्रुव ने आज पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पुलिस और प्रेस, जनता की सेवा के लिए हैं। तालमेल बनाकर दोनों को काम करना है। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस का डर जरूरी है। पुलिस सुस्त हो जाए तो अपराध का बढऩा स्वभाविक है। नए पुलिस अधीक्षक ध्रुव बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि नक्सली बने युवाओं को सरकार की पुर्नवास नीति के तहत मुख्यधारा से जोडऩे पर भी तेजी से काम किया जाएगा ! पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री ध्रुव ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान वहां की यातायात व्यवस्था से होती है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने लंबित आपराधिक मामलों को प्राथमिकता से सुलझाने का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया ! पत्रकारों के सवाल पर श्री ध्रुव ने कहा कि शहर सहित जिले भर में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए क्राईम मीटिंग पर विशेष तौर पर निर्देश दिया जाएगा ! इसके अलावा शहर के कबाडिय़ों पर नजर रखी जाएगी ! साथ ही शहर के चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों का सुधार कर व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी लगाने कहा जाएगा,ताकि चोर-बदमाशों पर नजर रखी जा सके ! इस अवसर पर एएसपी नक्सली सेल गोरखनाथ बघेल, एएसपी यू.बी.एस चौहान,सीएसपी श्यामसुंदर शर्मा सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here