Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)वार्ड नम्बर 3 में पार्षद हेतु भाजपा से शेख फारूक कुरैशी...

(अम्बागढ़ चौकी)वार्ड नम्बर 3 में पार्षद हेतु भाजपा से शेख फारूक कुरैशी (गुड्डा)ने की दावेदारी

82
0

अम्बागढ़ चौकी – भाजपा मंडल अम्बागढ़ चौकी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व एल्डरमेन शेख फारूक कुरैशी ने नगर के वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश की है ! शेख फारूक लगभग बीस वर्षों से भाजपा पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय है और लम्बे समय से पार्टी में रहकर विभिन्न पदों में सेवाएं दे चुके है ! शेख फारूक उर्फ गुड्डा एल्डरमेन के पद पर रहते हुए एल्डरमेन निधि से नगर के विकास कार्यो में भी विशेष योगदान दिया जिससे वार्ड में उनकी छवि एक ईमानदार नेता के रूप में उभरी है ! शांत स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शेख फारूक कुरैशी को पार्टी पार्षद पद हेतु अधिकृत करती है तो निश्चित ही सकारात्मक परिणाम आ सकते है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here