Home Uncategorized (मोहला)आज नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल मोहला में , चार विकाखण्ड के दलों...

(मोहला)आज नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल मोहला में , चार विकाखण्ड के दलों द्वारा दिए जाएंगे कार्यक्रम

79
0

अ.चौकी/मोहला – नेशनल ट्रायबल फेस्टिवल के तहत जिले के विकासखंड मुख्यालय मोहला में 14 नवम्बर को विकासखंड स्तरीय फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है ! मोहला में मानपुर, मोहला, छुरिया और अंबागढ़ चौकी के नृत्य दलों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ! यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मोहला में बस स्टैण्ड के पास खेल मैदान में आयोजित किया गया है !
मोहला में आयोजित विकासखंड स्तरीय नेशनल
ट्रायबल डांस फेस्टिवल में विकासखंड मोहला की ओर से चंदैनी के छाव भोजटोला द्वारा रेला नृत्य,आदिवासी नृत्य मांदर पार्टी उरवाही द्वारा मांदरी नृत्य,जय मां सरस्वती डंडा नृत्य मंजियापार द्वारा डंडा नृत्य, जय बजरंग दल डंडा नृत्य मंजियापार द्वारा डंडा नृत्य तथा छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला मंच दुग्गाटोला द्वारा कर्मा नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे ! मोहला में ही मानपुर विकासखंड की ओर से मांदर पार्टी खुर्सेकला और मांदर पार्टी उरझे द्वारा मांदरी नृत्य तथा जय बूढ़ादेव सांस्कृतिक मंच आदिवासी नाचा पार्टी खेड़ेगांव द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी ! चौकी विकासखंड की ओर से सांस्कृतिक लोक कला मंच माटी के फुल कोरचाटोला द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम,आदिवासी मांदरी नृत्य हरेखापायली द्वारा मांदरी नृत्य तथा जय अम्बे की खोज नाचा पार्टी तिरपेमेटा द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम दिए जाएंगे ! मोहला के कार्यक्रम में छुरिया विकासखंड की ओर से आदिवासी जय लिंगो नृत्य आंको की ओर से गोंडवाना जागृति नृत्य के कार्यक्रम दिए जाएंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here