Home छत्तीसगढ़ चिखली में कई महीनों से पानी टंकी की नही हुई सफाई लोग...

चिखली में कई महीनों से पानी टंकी की नही हुई सफाई लोग पी रहे गंदा पानी,फूटे पाईप लाइन को बनाने सरपंच, सचिव नही दे रहे ध्यान।

87
0

अम्बागढ़ चौकी(अबतक समाचार वेब डेस्क):-ब्लाक के चिखली के ग्रामीणों को शुद्ध पानी पिलाने में ग्रामपंचायत लापरवाही बरत रहा है। आपको जान कर हैरत होगी कि पानी टंकी से आपके घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। उस टंकी की महीनों से सफाई तक नहीं कराई गई है। ऐसे में ग्रामीणों को पीने के लिए कैसा पानी मिल रहा है, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।

गाँव के पंद्रह सौ से अधिक लोगों को शुद्ध पानी देने की जिम्मेदारी पेयजल विभाग एवं ग्रामपंचायत पर है। टंकी से पाइपलाइन के जरिए लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाता है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए पानी टंकी की नियमानुसार समय समय पर सफाई होनी चाहिए, परंतु यहां तो लापरवाही का आलम है कई महीनों से टंकी की सफाई ही नहीं कराई गई।
जगह जहग फूटी पाइप लाईन
पाइपलाइन द्वारा गांव को दिए जाने वाला पानी जगह-जगह टूटी पाइप लाइन से बह रहा है जिससे आए दिन गांव के लोग जलभराव की समस्या से जूझते हुए पानी का बहाव बंद करने में लगे रहते हैं । गांव के ज्यादातर हिस्सों में फूटी पाइप लाइन से पानी बहता रहता है वही पानी सप्लाई बंद होने पर फूटी पाइप लाइन के अंदर गंदा पानी घुस घरो तक पहुँच रहा है

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक


टंकी की समय-समय पर सफाई जरूरी होती है। सफाई नहीं होने से पानी दूषित हो जाता है। देखने में भले ही पानी साफ लगे पर उसमें जीवाणु घुले होते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।


सरपंच , सचिव की आंखों में पट्टी


ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच ,सचिव द्वारा समय समय पर स्वच्छता रैली निकाल कर लोगो साफ सफाई के लिए जागरूक करते है वही गांव में फूटी पाईप लाइन को देख मरम्मत की बात करते है जैसे ही रैली खत्म होती है ग्राम पंचायत कार्यालय पहुच आंखों में पट्टी बांध कुर्सी में बैठ जाते है लोगो को आवेदन करने की बात कह कर अपना कल्ला काट लेते है।इससे बड़ी लापरवाही सरपंच सचिव की और क्या होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here