Home छत्तीसगढ़ (मोहला)कल एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम भुताटोला में

(मोहला)कल एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम भुताटोला में

59
0

मोहला – विकाशखण्ड के ग्राम भुताटोला(कर्रे गाँव) मे एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! यह आयोजन नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा कराया जा रहा है प्रतियोगिता में हर प्रतियोगी के लिए प्रवेश शुल्क 151 रूपय रखा गया आयोजन समिति ने प्रतियोगिता में जितने वाले टीमो के लिए प्रथम पुरुष्कार से लेकर चतुर्थ पुरुष्कार और आकषर्क पुरुष्कार तक कि राशि रखी गई है जिसमे आयोजन समिति और ग्रामवासियो ने दर्शकगण एवम प्रतियोगीता में भाग लेने टीमो को सादर आमंत्रित किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here