Home छत्तीसगढ़ (रायपुर) CSEB के प्रशासनिक बिल्डिंग में लगी आग, कई अहम दस्तावेज जलने...

(रायपुर) CSEB के प्रशासनिक बिल्डिंग में लगी आग, कई अहम दस्तावेज जलने की आशंका

56
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के डंगनिया इलाके में स्थित सीएसईबी (CSEB) के प्रशासनिक भवन में आधी रात आग गई. आग बढ़ने के बाद आस-पास के लोगों ने दमकल विभाग (Fire Brigade) को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत करने के बाद बिल्डिंग के तीसरे फ्लोप पर लगी आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग (Fire) लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग बिल्डिंग मामला की जांच की जा रही है. सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.

बिल्डिंग की तीसरे माले में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक सीएसईबी के प्रशासनिक भवन में रात तकरीबन 12.30 बजे के आस-पास लगी. जैसे की आग की लपटे खिड़की से बाहर निकलने लगी लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here