राजनांदगांव.छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के दिल दहला देने वाले मामले ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। इस घटना के बाद करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे शर्मनाक और निंदनीय करार दिया।
संजय बहादुर सिंह ने अपने बयान में कहा, “यह घटना राज्य में बेटियों की सुरक्षा के प्रति भाजपा सरकार की लापरवाही को उजागर करती है। दुर्ग जैसे शहर में एक मासूम बच्ची के साथ ऐसा जघन्य अपराध होना सरकार की नाकामी का सबूत है। क्या यही है भाजपा का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा? यह सिर्फ खोखले वादों का ढोंग है।”
उन्होंने आगे कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। अपराधियों के मन में सरकार का कोई डर नहीं है। भाजपा सरकार को तुरंत इस मामले में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
संजय बहादुर सिंह ने यह भी मांग की कि पीड़िता के परिवार को न्याय और सुरक्षा के साथ-साथ उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चुनौती है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।”
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही कठोर कदम नहीं उठाए, तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।