अम्बागढ़ चौकी(अबतक समाचार वेब डेस्क):-देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती व बाल दिवस गुरुवार को ग्राम चिखली में धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर प्राथमिक शाला,मिडिल स्कूल,हाई स्कूल,हायर सेकंड्री विद्यालयों में शिक्षकों ने बच्चों के बीच पंडित जवाहरलाल नेहरू पर संगोष्ठी कर बच्चों के प्रति उनके प्रेम को रख, मौके पर शिक्षक बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया ! इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
बच्चों ने मेले में लजीज व्यंजनों का मजा लिया
स्कूल में बाल दिवस के साथ साथ बाल मेला का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रिंसिपल विनोद कश्यप ने किया। मेला में बड़े बच्चों ने खाने पीने का अलग अलग व्यजंन तैयार किया ,बच्चो द्वारा तैयार किये गए व्यंजन का सभी स्कूली बच्चो सहित शिक्षको और ग्रामीणों द्वारा खूब आनंद लिया गया ! स्कूल के विद्यार्थियों ने गांव के दोनो आंगनबाड़ियों के बच्चों के साथ बाल दिवस समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर बच्चों के साथ साथ लोगो की जिंदगी में खुशी का रंग भरा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल विनोद कश्यप, प्रधान पाठक संतराम रामटेके,शिक्षक अरुण यादव ,जोशी सर का बड़ा योगदान रहा !