Home छत्तीसगढ़ ला. तरनदीप सिंग अरोरा को मिला श्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड…

ला. तरनदीप सिंग अरोरा को मिला श्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड…

16
0

राजनांदगांव (दावा)। जबलपुर में गत 12-13 अप्रेल को आयोजित कान्फ्रेंस में लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के अध्यक्ष तरनदीप अरोरा को श्रेष्ठ अध्यक्ष के अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लब के सचिव ला. डॉ. गिरीश श्रीवास्तव को तीन स्टार से एवं कोषाध्यक्ष ला. कमल किशोर साहू को स्टार से सम्मानित किया गया।

ला. क्लब राजनांदगांव सिटी को 5 स्टार क्लब की श्रेणी से सम्मानित किया गया। पीएमजेएफ ला. बृजकिशोर सुरजन माइक्रो चेयर पर्सन एवं एमजेएफ ला. राजकुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन को 3-3 स्टार से सम्मानित कर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद्मश्री ला. डॉ. पुखराज बाफना को सम्मानित करने के अलावा क्लब के वरिष्ठ लायन सदस्यों को भी मेमोटो प्रदानकर सम्मानित किया गया। जिनमें ला. प्रकाश सांखला, ला. उमेद कोठारी, ला.संतोष लोहिया, ला. त्रिलोचन बग्गा, ला. नंदकुमार अग्रवाल ला. सुशील पसारी एवं ला. विनोद डड्ढा शामिल हैं। कान्फ्रेंस में क्लब के बैनर प्रेजेन्टेशन में अनेकता में एकता विषय पर सभी धर्म गुरुओं की वेशभूषा को प्रदर्शित करता हुआ बैनर प्रेजेन्टेशन किया जो कि एक आकर्षण प्रेजेन्टेशन रहा। इस कान्फ्रेंस में वरिष्ठ ला. गिरीश सोनक्षात्रा, ला. संजय रिजवानी, ला. अनिल डुलानी, ला.राजेश नागवानी, ला. सुरेश शर्मा, ला. रनदीप सिंह, ला. शोभा शर्मा, ला. संध्या जैन, ला. शोभा चौरसिया सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी उत्साहपूर्ण अपने अपने दायित्व को निभाने पर अध्यक्ष तरनदीप ने बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here