नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में
बताया है कि सरकारी बैंकों (Public Sector Banks) ने पिछले वित्त वर्ष
2018-19 (Financial Year 2018-19) में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने (Minimum
Monthly Balance) वालों से पेनल्टी (Penalty) के तौर पर 1,996.46 करोड़
रुपये वसूले हैं. वहीं, वित्त राज्यमंत्री (Minister of State for Finance)
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लोकसभा (Lok Sabha) को बताया कि बेसिक
सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खातों (BSBD) पर मिनिमम बैलेंस का नियम लागू नहीं
होता है.
आइए जानें BSBD खाते के बारे में…
देश के ज्यादातर बैंक में अब बिना मिनिमम बैंलेंस वाले सेविंग
(जीरो बैलेंस) खाते खोले जा रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कुछ ऐसे
ही बैंकों में से एक है जो आपको जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट या बेसिक
सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीए) खाता खोलने की सुविधा देते हैं.
रिजर्व बैंक ने यह भी साफ किया है कि अतिरिक्त सेवाओं की पेशकश को लेकर
बैंकों को ग्राहकों से न्यूनतम राशि रखने को नहीं कहना चाहिए. बीएसबीडी
खाता नियमों के तहत खाताधारकों को न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है और
उन्हें कुछ न्यूनतम सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं.
बीएसबीडी खाता नियमों के तहत खाताधारकों को न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है और उन्हें कुछ न्यूनतम सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं. इन सुविधाओं में एटीएम से एक महीने में चार बार निकासी, बैंक शाखा में जमा तथा एटीएम कार्ड शामिल हैं. इन खातों में एक महीने में जमा राशि की संख्या और मूल्य पर कोई सीमा नहीं है.
बैंक बीएसबीडीए (BSBDA) खाता खुलवाने के लिए कह रहे हैं. इस खाते का नाम सुनकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि आखिर यह खाता क्या है. इस खाते का पूरा नाम क्या है. इसका क्या फायदा है, कौन इसे खोल सकता है, इस खाते में क्या सुविधाएं हैं. इन्हीं सब प्रश्नों के जवाब आज हम यहां लाए हैं.
यह सारे जवाब और सवाल आरबीआई के हवाले से दिए जा रह हैं.
सवाल-1: क्या व्यक्ति एक बैंक में कितनी भी संख्या में ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाते’ रख सकता है?
जवाब: जी नहीं, व्यक्ति एक बैंक में केवल एक ही ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ रखने के लिए पात्र है.
सवाल-2: क्या ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाता (BSBDA)’ धारक उस बैंक में अन्य बचत खाता रख सकता है ?
जवाब: बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ धारक उस बैंक में अन्य बचत खाता खोलने के लिए पात्र नहीं है. यदि ग्राहक का उस बैंक में अन्य बचत खाता मौजूद हो तो उसे वह खाता ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ खोलने के 30 दिनों के भीतर बंद कर देना होगा.
सवाल-3: क्या व्यक्ति जहां उसका ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ हो वहां अन्य जमा खाता रख सकता है?
जवाब: जी हां, व्यक्ति जिस बैंक में उसका ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ हो वहां पर मियादी / सावधि जमा, आवर्ती जमा आदि खाते रख सकता है.
सवाल-4: क्या ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ केवल गरीब और जनता के कमजोर वर्ग जैसे कुछ ही प्रकार के व्यक्तियों द्वारा खोला जा सकता है?
जवाब: जी नहीं, ‘बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ को शाखाओं के माध्यम से सभी ग्राहकों को उपलब्ध सामान्य बैंकिंग सेवा के रूप में माना जाना चाहिए.
सवाल-5: क्या बैंकों द्वारा व्यक्तियों के लिए बीएसबीडीए खोलने के संबंध में आयु, आय, राशि आदि जैसे मानदंडों के कोई प्रतिबंध हैं ?
जवाब: जी नहीं, बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे व्यक्तियों के संबंध में बीएसबीडीए खोलने के लिए आयु और आय मानदंड जैसे प्रतिबंध न लगाएं.
सवाल-6: SBI में बीएसबीडी खाता खोलने की योग्यता क्या है?
जवाब: एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, जो योग्यता नियमित बचत खाता खोलने के लिए चाहिए वही यहां भी मान्य होता है. SBI में बीएसबीडी खाता खोलने की योग्यता क्या है?
सवाल-7: क्या ग्राहक के अनुरोध पर सामान्य बचत बैंक खाता बीएसबीडीए में परिवर्तित किया जा सकता है?
जवाब: जी हां, ऐसे ग्राहकों को अपनी सहमति लिखित रूप में देनी चाहिए और उन्हें बीएसबीडीए में उपलब्ध सेवाओं की विशेषताओं और परिमाण की जानकारी दी जानी चाहिए.