Home विदेश अल्बानिया में भूकंप, मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, 600 से...

अल्बानिया में भूकंप, मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, 600 से अधिक घायल

59
0

डुरेस (अल्बानिया). अल्बानिया (Albania) में मंगलवार तड़के आये भीषण भूकंप के बाद मलबे से निकले शवों की संख्या बढ़कर कम से कम 20 हो गई है और 600 से अधिक लोग घायल हो गये. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मरनेवालों की संख्या शाम में बढ़कर 20 हो गई है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार 6.4 तीव्रता के साथ आये भूकंप का केन्द्र राजधानी तिराना से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. इसके बाद 5.1 और 5.4 की तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने बताया कि लगभग 600 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तिराना से 33 किलोमीटर दूर दुर्रेस में ढही इमारत से सात शव बाहर निकाले गए. थुमाने शहर में भी एक इमारत ढहने के बाद मलबे से पांच लोगों के शव निकाले गये.

वहीं, एक अन्य घटना में कुर्बिन में भूकंप आने पर घबरा कर अपने घर से बाहर छलांग लगा देने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उत्तरी शहर लेज्हा में सड़क के टूटने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. बचावकर्मी भूकंप के कारण ढही इमारतों में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास कर रहे हैं.

अल्बानिया के राष्ट्रपति इलिर मेटा ने कहा कि थुमाने में स्थिति काफी गंभीर है. लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रमा ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां सतर्क हैं और दुर्रेस और थुमाने में लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा, इस आपदा के समय हमें शांत रहने की जरूरत है, दुख की इस घड़ी में हमें एक दूसरे का साथ देने की जरूरत है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने कहा, दो महीने में यह दूसरा शक्तिशाली झटका था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फायरफाइटर्स और मिलिटरी डुरेस और पास के गांव थुमने में मलबे के नीचे फंसे निवासियों की मदद कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here