Home देश Petrol-Diesel Price: 9 दिन बाद महंगा हुआ डीजल, इतनी बढ़ी कीमत

Petrol-Diesel Price: 9 दिन बाद महंगा हुआ डीजल, इतनी बढ़ी कीमत

59
0

नई दिल्ली. पेट्रोल की कीमत में (Petrol Diesel Prices) लगातार दूसरे दिन स्थिर रही है. वहीं 9 दिनों के बाद डीजल की कीमत में 15 से 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली, कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुबंई और चेन्नई में डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपए, 77.29 रुपए, 80.29 रुपए और 77.58 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.19 रुपए, 68.60 रुपए, 69.43 रुपए और 69.97 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है.

Petrol prices remain unchanged, diesel prices hiked by 15-16 paise across the 4 metros
(FYI: Diesel prices have been hiked after 9 days, they remained unchanged in this time period) pic.twitter.com/9bsjsleksZ

— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) December 19, 2019

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

SMS के जरिए घर बैठे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम
अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here