Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान, इन तीन तारीखों को होगी...

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान, इन तीन तारीखों को होगी वोटिंग

119
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनावों (Urban Body Elections) के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान भी कर दिया गया है. सोमवार को राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव में तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) में 24 दिसंबर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three tier Panchayat Elections) की तारीखों का ऐलान राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने किया. आयुक्त सिंह ने बताया कि प्रदेश में 28 जनवरी से तीन चरणों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जबकि 30 जनवरी से 6 चरणों में नतीजे आएंगे. इसके लिए 30 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आयोग की ओर से बताया गया कि नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के साथ ही पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. इस बार जमानत राशि को चार गुना बढ़ा दिया गया है. नक्सल प्रभावित जिलों और अन्य जिलों में मतदान का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

ये है शेड्यूल

पंचायत चुनाव के लिए 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे. इसके बाद 7 जनवरी को आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. तीन चरणों में 28 जनवरी, 31 जनवरी व 3 फरवरी को मतदान होंगे. नाम वापसी व चिह्नों का आवंटन 9 जनवरी को होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा व सामान्य जगहों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होंगे. इसके बाद चरणवार तरीके से 30 जनवरी, 31 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी, 5 व फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here