Home समाचार छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार में होंगे लोक खेल

छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार में होंगे लोक खेल

40
0

प्रेस रिलीज़ रायपुर। वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति के आयोजन छत्तीसगढ़ी कलेवा तिहार 2020 में छत्तीसगढ़ी लोक खेल के इंडोर गेम्स भी होंगे। इन खेलों का संयोजन छत्तीसगढ़ी खेलों के खेल एक्टिविस्ट चंद्रशेखर चकोर करेंगे। लोक खेल संयोजक चकोर के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रचलित लोक खेल गेड़ी, फुगड़ी, भौंरा, कंचा, पचीसा, घोटकुल, मरकी फोड़, पुधवपुक आदि खेल शामिल किए जा रहे हैं।
कलेवा तिहार में इन खेलों के आयोजन का उद्देश्य घर से बाहर व घर की चहारदीवारी में खेले जाने वाले मनोरंजक व ज्ञानवर्धक लोक खेलों नई पीढ़ी जाने तथा मेले में आने वाले वरिष्ठ नागरिक व युवा इन खेलों के बारे में जानें और इनका प्रचलन नगर, गली-गांव में हो।
कलेवा तिहार 2020 के संयोजक आदेश ठाकुर ने बताया लोक खेलों में विजेताओं को अलग-अलग श्रेणी में 100 रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसका उपयोग विजेता मेले में उपलब्ध छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए कर सकेंगे।
आदेश ठाकुर, संयोजक
मोबाइल : +91 78691 94989
ईमेल – chattisgarh.kalewatihar@gmai.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here