Home छत्तीसगढ़ टोल प्लाजा का किया कांग्रेस ने राजनीतिकरण, गडकरी का नही कमलनाथ का...

टोल प्लाजा का किया कांग्रेस ने राजनीतिकरण, गडकरी का नही कमलनाथ का जलाए पुतला-मधुसूदन यादव

37
0


राजनन्दगांव। टोल प्लाजा पर नागरिकों के द्वारा किये गए आंदोलन का कांग्रेसीकरण करने के प्रयास की जमकर आलोचना करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि cg 08 की गाड़ियों को फीस में छूट केवल और केवल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रयासों के कारण ही मिला था क्योंकि भारत के राजपत्र जो कि दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को कांग्रेस की केंद्र सरकार ने प्रकाशित करवाया था उसमें स्थानीय निवासियों को किसी भी तरह से छूट का उल्लेख नही करता है।
श्री यादव ने कहा कि वे नागरिक आंदोलन का पूरी तरह सम्मान करते है इसलिए वे बयानबाजी से बचते रहे है ,किन्तु कांग्रेस ने जिस तरह से नागरिक आंदोलन को हाइजेक कर काँग्रेस्सिकरन किये उससे वे तथ्य रखने को मजबूर हुए है।
श्री यादव ने कहा कि राजपत्र में स्थानीय निवासियों को दो वर्गों में परिभाषित किया है एक टोल प्लाजा से 10 किमी में रहने वाले नागरिक जिनसे प्रति माह 150 रुपये और दूसरा जो 10 किमी से 20 किमी के दायरे में रहते है उनसे प्रतिमाह 300 रुपये फीस के रुपये में लेने का प्रावधान रखा था,केवल भारत के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, राज्यपाल, सांसदों ,विधायको एवम पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को ही छूट के दायरे में रखा गया था ,किन्तु डॉ रमन सिंह ने ही राजनन्दगांव जिले के निवासियों को विशेष प्रयास के तहत किसी भी तरह का फीस नही लेने का दबाव बनाया था ,इसी कारण राजनन्दगांव के निवासियों से फीस नही लिया गया ,जबकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी,आज स्थिति विपरीत है केंद्र में भाजपा की सरकार और राज्य में कांग्रेस की सरकार है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूरी तरह राजनन्दगांव के निवासियों को फीस से छूट दिलवाना था,यदि ऐसा होता तो नागरिक आंदोलन की जरूरत ही नही पड़ती।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस ने नितिन गडकरी का पुतला दहन किया है जो निंदनीय है,पुतला दहन के शौक को वे तत्कालीन परिवहन मंत्री कमलनाथ जो अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी है,उनका करके पूरा करना था क्योंकि उन्होंने ही ठाकुरटोला के समीप 331.600 से 332.100 km के मध्य ही टोल प्लाजा खोलने की स्वीकृति 2011 में दी थी,उस समय तो नितिन गडकरी कंही से भी परिवहन मंत्री नही थे।
श्री यादव ने कहा कि पुतला दहन के बजाए श्री गडकरी का आभार व्यक्त करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस सरकार के मना करने के बावजूद केंद्र में जब भाजपा की सरकार आई और जब वे परिवहन मंत्री बने तब फ्लाई ओवर को ना केवल जोड़ने की अनुमति दी बल्कि 60 करोड़ रुपये भी दिए।
श्री यादव ने कांग्रेस को कहा कि पहले वे भारत सरकार के राजपत्र को पढ़ ले तब पुतला दहन करे एवम नागरिक आंदोलनों का सम्मान करें ना केवल झूठा श्रेय लेने के लिए नागरिक आंदोलन का कांग्रेसीकरण करें।

धन्यवाद
सलंग्न- राजपत्र 20 दिसंबर 2011

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here