रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा (Fog) छाया हुआ है और ठंड (Cold) भी महसूस हो रही है. प्रदेश में बस्तर को छोड़कर सभी जगह लगभग इसी तरह के हालात है. मालूम हो कि मंगलवार रात में हुई बारिश के बाद सुबह से कोहरा छाया हुआ है. तो वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है. वहीं बादल छटनें के बाद ठंड फिर बढ़ सकती है. कोहरे की वजह से रायपुर के माना एयरपोर्ट (Raipur Airport) में फ्लाइट्स (Flights) की लैंडिंग भी नहीं हो पाई है. रायपुर आने वाली 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट (Flight Divert) कर दिया गया है. रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority of India) के मुताबिक विजिबिलिटी बढ़ने के बाद एयर ट्रैफिक (Air Traffic) ठीक हो जाएगा.
ये फ्लाइट किए गए डायवर्ट
छत्तीसगढ़ में बदले मौसम का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. ठंड के साथ घना कोहरा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. घने कोहरे की वजह से विजबिलिटी बिल्कुल (Visibility Low) कम हो गई है जिससे रायपुर आने वाली आधा दर्जन फ्लाइट्स प्रभावित हुई है. यहां से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स को जहां डिले किया गया वहीं कई उड़ानों को डायवर्ट भी किया गया है. बता दें कि इंडिगो की 2757 दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट भूवनेश्वर डायवर्ट की गई है. इंडिगो की ही उड़ान संख्या 811 जो इंदौर से रायपुर जाने वाली फ्लाइट को भोपाल डायवर्ट किया गया है.
इसी तरह विस्तारा की 793 दिल्ली से रायपुर को भूवनेश्वर (Bhuvneshwar) डायवर्ट किया गया है. इंडिगो 938 जो हैदराबाद से रायपुर आने वाली फ्लाइट नागपुर (Nagpur) डायवर्ट की गई है और इंडिगो की ही उड़ान संख्या 2393 दिल्ली से रायपुर की फ्लाइट को भी नागपुर डायवर्ट किया गया है. इधर सुबह आने वाली इंडिगो की 405 बैंगलुरू से रायपुर को भूवनेश्वर डायवर्ट किया गया है. विज़िबिलिटी ठीक होने के बाद ही विमान सेवा सामान्य हो पायेगी और डायवर्ट की गई फ्लाइट्स रायपुर वापसी करेगी.