बेंगलुरू. कांग्रेस और जद (एस) छोड़कर भाजपा (BJP) में
शामिल होने वाले और पार्टी के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले दस
विधायकों को आज कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. कर्नाटक
(Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने मीडिया
से कहा था कि पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली में अन्य नेताओं के साथ
विचार-विमर्श के बाद दस विधायकों को मंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया था कि कांग्रेस- जद (एस) छोड़कर आने वाले 11 नेताओं में से
केवल अथनी के विधायक महेश कुमाथल्ली को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा.
बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में कहा था, दिल्ली में पार्टी के नेता और
पार्टी अध्यक्ष के साथ मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. 10 विधायकों को
इसमें शामिल करने के बाद कुछ और लोगों के शामिल करने पर विचार किया जाएगा.
येदियुरप्पा ने विधायक उमेश कट्टी के मंत्री बनाने के बारे में कहा, उन्हें
मंत्री पद दिया जाएगा. लेकिन उन्हें इस विस्तार में कैबिनेट में शामिल
करना मुश्किल होगा. मैं उनसे कहूंगा कि उन्हें जल्द बड़ी जिम्मेदारी दी
जाएगी.
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa and
Governor Vajubhai Vala with the 10 newly-inducted Cabinet Ministers at
Raj Bhawan in Bengaluru. pic.twitter.com/UpbIKdsGua
— ANI (@ANI) February 6, 2020
कांग्रेस और जद (एस) छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायक हैं और
दिसंबर में हुए विधानसभा उपचुनावों में इन सभी ने जीत हासिल की थी. रविवार
को येदियुरप्पा ने भाजपा के तीन वरिष्ठ विधायकों को कैबिनेट में शामिल करने
की बात कही थी. इनमें अरविंद लिंबावली, सीपी योगेश्वरा और उमेश कट्टी के
नाम थे.
Karnataka MLAs Shivaram Hebbar, BC Patil, K Gopalaiah and Narayana Gowda took oath as Cabinet Ministers at Raj Bhawan in Bengaluru. pic.twitter.com/CSuipAL62l
— ANI (@ANI) February 6, 2020
कर्नाटक में दो महीने पहले दिसंबर में 15 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इस चुनाव के नतीजे मे भाजपा को 12, कांग्रेस को 2 और निर्दलीय को 1 सीट मिली थी. उस समय भाजपा ली बड़ी जीत के साथ येदियुरप्पा ने भाजपा में आये सभी विधायक को मंत्री बनाने का कहा था.