लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) सेना के पूर्व प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर (Asif Ghafur) की कार का हादसा हुआ है. आसिफ गफूर और उनकी पत्नी को लाहौर (Lahore) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. खबर है कि अब उन्हें इलाज के लिए सऊदी अरब भेज दिया गया है. बता दें कि मेजर जनरल आसिफ गफूर को कुछ दिन पहले ही पद से हटाकर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को पाकिस्तान सेना का प्रवक्ता बनाया गया है.
‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर अपनी पत्नी के साथ कार से कहीं जा रहे थे. जब वह पाकिस्तान के सरगोधा पहुंचे तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं लगी है कि हादसा किस कारण से हुआ है.
Ex DG ISPR Gen Asif Ghafoor @peaceforchange (Designate GOC 40 Div) met an accident on motorway near Sargodha. Gen sb and his wife are Alhumdullilah safe as the car was under speed limit. pic.twitter.com/cfWRgyYbPJ
— Usama Qureshi (@UsamaQureshy) February 5, 2020
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की खबर मिलते ही गंभीर हालत में आसिफ को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें सऊदी अरब भेज दिया गया है