Home छत्तीसगढ़ 4 साल के बच्चे के मुरीद हुए CM भूपेश बघेल, स्कूल यूनिफॉर्म...

4 साल के बच्चे के मुरीद हुए CM भूपेश बघेल, स्कूल यूनिफॉर्म में ऐसा गाया राज्य गीत की हो गए फैन

101
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले के चार साल के एक बच्चे ने इस अंदाज में राज्य गीत गाया है कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी उसके फैन हो गए हैं. स्कूल यूनिफॉर्म में अपनी सुरीली आवाज में बच्चे ने ऐसे गाना गया कि सब उसके फैन हो गए. खुद सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया (Social Media) ने बच्चे का गाना गाता वीडियो शेयर किया है. बच्चे का नाम टिकेश्वर वैष्णव (Tikeshwar Vaishnav) है और वो कवर्धा जिले के शासकीय दृष्टि एंव श्रवण एवं मुकबधितार्थ आवासीय विद्यालय के कक्षा पहली में पढ़ता है. दृष्टिबाधित होने के बावजूद बच्चे ने शानदार तरीके से राज्य गीत की प्रस्तुति दी. बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल (Viral) हो रहा है.

बच्चे ने बनाया सभी को फैन

कबीरधाम जिले में संचालित शासकीय दृष्टि एंव श्रवण एवं मुकबधितार्थ आवासीय विद्यालय के कक्षा पहली के छात्र टिकेश्वर ने अपनी सुरिली आवाज में छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार..“ गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. टिकेश्वर के इस वीडियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया के पेज पर अपलोड करते हुए टिकेश्वर की उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही सीएम बघेल ने इस विद्यालय के बच्चों और संस्था की मांग पर बेहतर शिक्षा के लिए प्रभारी सचिव और समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना को दो श्रवण बाधित शिक्षक, एक कार्यालय सहायक की व्यवस्था तत्काल करने के लिए निर्देशित कर दिया है.

सीएम भूपेश बघेल ने किया ये ट्वीट

राज्यकीय गीत गाते हुए इस चार साल के बच्चे को वीडियो सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो मिला. इस बच्चे ने राजकीय गीत ” अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

अति सुंदर!

कबीरधाम जिले के सिघनपुरी में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित आवसीय विद्यालय के छात्र टिकेश्वर वैष्णव का वीडियो प्राप्त हुआ।

इस बच्चे ने राजकीय गीत ” अरपा पैरी के धार” को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

आप सब भी देखें.. pic.twitter.com/CF718d3oXn

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 5, 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here