Home छत्तीसगढ़ लॉक डाउन में समाचार माध्यमों की गति न रूके, कलेक्टर-एसपी दें ध्यान...

लॉक डाउन में समाचार माध्यमों की गति न रूके, कलेक्टर-एसपी दें ध्यान : तारन प्रकाश सिन्हा

35
0

रायपुर। आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को आज मंगलवार को परिपत्र जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के बचाव के बारे में लोगों को जानकारी देने में समाचार पत्र प्रिटिंग, वितरण, टीवी चैनल का संचालन और केबल आपरेटर के माध्यम से प्रसारण, एफ एम रेडियो संचालन और समाचार एजेंसियों के निर्बाध संचालन की आवश्यकता है। इन सेवाओं की निरंतर करने के लिए अनुरोध किया जाता है, यदि जिले में कोई प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं तो इन सूचना तंत्र सेवाओं को इससे छूट प्रदान की जाए या ऐसी उपर्युक्त व्यवस्था की जाए जिससे उन्हें कार्य करने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के बारे में लोगों को समुचित जानकारी देने में समाचार पत्र, टी.व्ही चैनल, समाचार एजेंसियां, मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स, केबल आपरेटर्स, एफ.एम. रेडियो और सामुदायिक रोडियो स्टेशनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह न केवल लोगों में जागरूकता पैदा करने और महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए है, अपितु देश को नवीनतम स्थिति से अपडेट रखने के लिए भी आवश्यक है। इस समय झूठी और फेक खबरों से बचने की जरूरत है और सकारात्मक और प्रेरणा देने वाली खबरों को बढ़ावा देने की जरूरत है। ये सभी समाचार माध्यम इसे सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों, एफएम रेडियो, केबल आॅपरेटर आदि से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने उत्तरदायित्व का पालन करते समय संकट के इस समय में सकारात्मक और पुष्ट खबरों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दें। अपुष्ट, भ्रामक और फेक न्यूज से लोगों को बचाने के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here