Home छत्तीसगढ़ ताजा खबर : राजनांदगांव में मिला छत्तीसगढ़ का दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस...

ताजा खबर : राजनांदगांव में मिला छत्तीसगढ़ का दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस कलेक्टर ने की पुष्टि …..थाईलैंड से लौट था युवक

105
0

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में कोरोना(Covid-19) का दूसरा पॉजीटिव मरीज मिल गया है। राजनांदगांव जिले का रहने वाला युवक हाल ही में थाईलैंड से लौटा था। बुधवार को कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक कोरोना वायरस पॉजीटिव है। कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद राजनांदगांव के भरकापारा को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बतां दें कि इसके पहले रायपुर की युवती कोरोना पॉजीटिव मिली थी। युवती लंदन से लौटी थी। फिलहाल उसका उपचार रायपुर एम्स में चल रहा है।

क्वारनटाइन में था युवक
विदेश से लौटने के बाद प्रशासन ने युवक को क्वारनटाइन में रखा था। राजनांदगांव कलेक्टर ने बताया कि युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले के 62 लोग अभी भी क्वारनटाइन में है। स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला मिलकर लगातार इनकी निगरानी कर रहा है। राजनांदगांव जिले में लगभग दो सौ से ज्यादा लोग विदेश से लौटे हैं। जिनकी लगातार मॉनीटरिंग पुलिस और प्रशासन कर रहा है।

263 संभावित को रखा होम आइसोलेशन में
दुर्ग जिले में को रोना को लेकर जिला अब भी संवेदनशील है। भले ही अब तक कोई पॉजीटिव मरीज नहीं मिले हैं पर जो आकड़े सामने आए है वह चौकाने वाले है। इसलिए सबको एहतियात बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 301 संभावितों में 263 की पहचान कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें से 233 भिलाई नगरीय निकाय और 30 दुर्ग नगरीय निकाय क्षेत्र के है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कारगर दवा न होने की वजह से एहतियात बरतना ही बुद्धमानी है। इसी वजह से देश में प्रवास से आए व्यक्तियों को बिना किसी के संपर्क में आने की सलाह देकर होम आईसोलेशन में रखा गया है। कोरोना को लेकर जिला अब भी संवेदनशील है। यहां अब तक कोई पॉजीटिव मरीज नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here