जोंधरा (दावा)। छुरिया विकासखण्ड के आश्रित ग्राम जोंधरा निवासी पत्रकार राजेश मेश्राम ने आज ग्राम के निगरानी समिति के सदस्यों एवं 60 वर्षीय समस्त बुजुर्गो को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। मास्क मिलने की जानकारी होने पर ग्रामीण सब काम छोडक़र मास्क लेने के लिए पहुंचे, परंतु राजेश मेश्राम द्वारा निगरानी समिति के समस्त सदस्यों व सरपंच सुरेन्द्र मेश्राम की उपस्थिति में एक मीटर की आवश्यक दूरी बनाकर बांस की लकड़ी द्वारा उनके हाथों में मास्क प्रदान किया। उनके द्वारा 300 मास्क आज नि:शुल्क वितरण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये गये, वही समय-समय पर 20 सेकण्ड तक हाथ धोने एवं हाथों को चेहरे पर न लगाने की बात भी कही गयी।
पत्रकार राजेश मेश्राम ने कहा कि ग्रामीणों में कोरोना को लेकर आज भी जागरूकता का अभाव है फिर ग्रामीणों को कही से मास्क भी नही मिल पा रहा था जब भी उनके साथ कुछ नया होता है। उनमें उसके प्रति जागरूकता भी आती है। मेश्राम द्वारा बताया गया कि मास्क को दिन भर लगानें के बाद उसे गरम पानी में धोकर ही दूसरे दिन उसे उपयोग में लिया जा सकता है। उन्होनें कहा कि जिस गांव की मिट्टी में हम पैदा हुए है वहां के लिए कुछ करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने ग्राम के कुछ छुटे युवाओं व ग्रामीणों को दो दिनों में पुन: मास्क लाकर देने की बात कही साथ ही शासन द्वारा घोषित निर्धारित दिनों तक घर से न निकलने की सलाह भी दी है।