राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा अनेक उपाय किए गए हैं।
जिसके अंतर्गत जिले में धारा 144 लगाकर क्षेत्रों को लॉकडाऊन किया गया है। साथ ही परिवहन के साधनों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके कारण दूसरे प्रदेशों एवं अन्य जिलों के श्रमिक जो रोजगार के लिए जिले के विभिन्न फैक्ट्रियों, संस्थाओं, कस्ंट्रक्शन कंपनियों, ढाबों में कार्यरत थे। लॉकडाऊन के चलते उनका कार्य बंद हो जाने के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं, जिससे उनके सामने रहने तथा भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। कलेक्टर श्री मौर्य से इस स्थिति को देखते हुए इन संस्था प्रमुखों, ठेकेदारों, ढाबा मालिकों को श्रमिकों के रहने तथा भोजन की सामान्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।