क्लीनिक को भी सील करने का आदेश
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति में भी दुकानदारी करने वाले दो कारोबारियों की दुकानों को कलेक्टर ने आज सील करा दिया। साथ ही एक दवाखाना को भी सील करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कुछ व्यापारियों द्वारा पीछे दरवाजे से दुकानदारी करने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर जेपी मौर्य ने आज तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए शहर के जयस्तंभ चौक स्थित मंजर ब्रदर्स और जूनीहटरी स्थित साजन ट्रेडर्स को सील करने और 10,000 का जुर्माना करने का आदेश दिया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक के साथ अधिकारियों की टीम ने दोनों दुकानों पर माला जड़ दिया। साथ ही दस हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया।
सूत्रों के अनुसार तुलसीपुर बख्तावर चाल में डॉक्टर कंजवानी द्वारा भी अपना दवाखाना चलाने की शिकायत पर कलेक्टर ने क्लीनिक को भी सील कर 10 हजार रूपए का जुर्माना करने का आदेश दिया है।