डोंगरगांव (दावा) जिला पंचायत में कांग्रेस के सभी 11 सदस्यों ने अपने मिलने वाले प्रथम मानदेय को वर्तमान में कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उससे पीडित व प्रभावितो को राहत व सहायता प्रदान करने हेतु देने का निर्णय लिया है। जिला पंचायत के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र यादव की पहल पर कांग्रेस के सभी सदस्यों ने खुले मन से इस विपदा में शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए सभी सदस्यों को मिलने वाले प्रथम मानदेय को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की सहमति पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगाँव को प्रेषित किया है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव के अलावा अंगेश्वर देशमुख, श्रीमति प्रभा साहू, वीरेन्द्र मसिया, श्रीमति हर्षिता स्वामी बघेल, श्रीमति रामक्षत्री चंद्रवंशी, श्रीमति ममता पाल, श्रीमति पुष्पा वर्मा, रामभगवान चंद्रवंशी, श्रीमति निर्मला वर्मा, श्रीमति क्रांति भंडारी का सहमति की जानकारी दी गई है। जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए लिए गए निर्णय का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी व शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा सहित संगठन के पदाधिकारियों ने सराहना करते हुए आगे भी इस विपदा से लडऩे के लिए तैयार रहने का आव्हान किया।