Home छत्तीसगढ़ सांसद संतोष पांडेय ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

सांसद संतोष पांडेय ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

38
0

राजनांदगांव (दावा)। आज विश्व के कई देश कोरोना वायरस के संक्रमण से गुजर रहे हैं। ऐसे में हमारे देश मे भी इस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर केंद्र व राज्य सरकार जोर दे रही है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भी 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें राजनांदगांव का भी एक मरीज शामिल है। ऐसे समय में रोजाना काम करके अपना जीवन यापन कर रहे गरीब व असहाय लोगों को खाने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गरीबों की इसी समस्या को देखते हुए राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र में भोजन की उपलब्धता हो सके इसके लिए सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति दी है। संतोष पांडेय ने कमजोर, नि:शक्तजनों तथा प्रवासी मजदूरों को भूखा न रहना पड़े इसके लिए कलेक्टर को उन तक भोजन के पैकेट व पानी पहुंचाने के लिए सांसद निधि से एक करोड़ रुपये स्वीकृति की सहमति दी है। संतोष पांडेय ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं व प्रवासी मजदूर हैं जो रोजाना काम करके अपनी आजीविका चलाते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों की सुरक्षा के लिए व इस महामारी से निपटने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है जिससे इन लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें भूखा न रहना पड़े इसके लिए हम भरसक प्रयास कर रहें हैं। श्री पांडेय ने क्षेत्र के विभिन्न लोगों व सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इस विपरीत समय में हम सभी को एकसाथ मिलकर इस बीमारी से लडऩा होगा और अपने सामाजिक व मानवीय उत्तरदायित्व का पालन करते हुए दूसरों की सहायता भी करनी होगी। मैं सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वे अपनी स्वेच्छा से इन गरीब लोगों की जितनी मदद कर सकते हैं जरूर करें। उनके लिए खाना, पानी, रोजमर्रा की वस्तुएं, दवाई जैसी अन्य आवश्यक चीजें प्रदान करने के लिए अपनी सक्षमता के अनुसार प्रधानमंत्री सहायता कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करें या फिर संबंधित क्षेत्र के कलेक्टर या शासकीय अधिकारी से संपर्क कर अनुदान राशि प्रदान करें। उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया कि आवश्यकता पडऩे पर ही अपने घरों से निकलें और राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी किए निर्देशों, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और न कोई अफवाह फैलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here