महापौर के निर्देशन में हो रहा काम
राजनांदगाँव (दावा)। शहर में सेनिटाइज करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। यहां 4 टैंकर (2 टैंकर-2 फायर ब्रिगेड) के साथ रोज 66,000 लीटर दवाई से शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है। महापौर हेमा देशमुख की देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा आज जिंदगी में पहली बार स्वयं सेनेटाइजेशन (दवाई का छिडक़ाव) कर मुझे यह एहसास हुआ कि जिन कार्यों को हम आसान समझते हैं वो इतना आसान होता। निगम के सभी कर्मचारियों को जो यह काम काफी अच्छी तरह से कर रहे है, वह प्रशंसनीय है। जनता की मानें तो बहुत ही कम समय में हमारी महापौर हेमा देशमुख ने कई ऐसे सराहनीय कार्य किये हैं और महिला होकर भी वे शहर व जनता के प्रति हमेशा समर्पित रहतीं हैं।