लॉक डॉउन को हल्के में लेने वालों पर प्रशासन की दिखी सख्ती
राजनांदगांव(दावा)। शहर में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज मिलने के बाद पूरा शहर सहित जिले के दहशतजदा हैं, वहीं इसके प्रकोप को गंभीरता से नहीं लेते हुए लोग बंद की अवधि में भी खुलेआम घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को अब पुलिस सख्ती दिखाते हुए डंडा बरसाने लगी है, जिसका कुछ सकरात्मक असर दिखने लगा है।
शहर में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों सहित लॉक डाउन में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक दी गई है। छूट के बाद भी सडक़ पर दो-दो, तीन-तीन सवारी बाइक पर बैठ कर बेवजह घूमने वाले लोगों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा आज ऐसे मनचलों को हिरासत में लिया गया है तथा उनकी वाहनों को जप्त किया गया। पुलिस की सख्ती के चलते शहर की सडक़ो पर अब घूमते हुए मनचले कम नजर आ रहे हैं। इससे सडक़े सूनी नजर आ रही है। कालोनी क्षेत्र हो या श्रमिक बहुल इलाका सभी जगह लाक डाउन के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है। केवल यदा-कदा आवारा पशु ही घूमते हुए दिखाई दे जाते हंै। कोरोना के भय व लाक डाउन के चलते लोग घरों में दुबके रहने मजबूर हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के भय के चलते गोल बाजार में ज्यादा भीड़ इक_ा न होने पाए इसलिए निगम द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे एक-एक मीटर की दूरी पर सब्जी पसरा वालों को बिठाया गया है। लोगों की भीड़ सब्जी खरीदने को उमड़ रही फ्लाई ओवर के नीचे पुराने कबाड़ वाहनों का कब्जा होने के कारण जगह पर्याप्त नहीं जान पड़ रहा था निगम द्वारा वाहन मालिकों को हिदायत दी गई थी कि वे अपनी गाडिय़ा वहां से हटा ले। नहीं हटाने पर निगम प्रशासन ने सख्ती दिखाई और सभी गाडिय़ा उठा ली गई। इससे वाहन मालिकों में हडक़म्प मचा हुआ है।
मंदिरों में ताला, शराब भट्टी भी बंद
जिला प्रशासन ने शहर व अन्य स्थानों में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसलिए सख्त कदम उठा लिया है। नवरात्रि के चलते मंदिरों के पट बंद करा दिये गये है वही स्थानीय प्रशासन के कड़े कदम से शराब भट्टी भी अछूते नहीं हैं। जिला प्रशासन द्वारा मंडी बायपास स्थित शराब भट्टी को पूरी तरह बंद करा दिया गया है। अब यहा शराबियों का हुजुम नहीं दिखाई देगा। लाक डाउन के चलते शहर में कफ्र्यू जैसे हालत निर्मित है। लोगों के बाहर नहीं निकलने के कारण पशुओं को चारा-पानी नहीं मिल पा रहा है। पशु प्रेमी लोगों ने इस कफ्र्यू जैसे हालात में छूट के समय बाहर निकल कर पशुओं को चारा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जगह-जगह रखे गये कोटना में पानी व चारा-भूसा डाल रहे हैं। इन पशु प्रेमियों की भूमिका को लोग सराह रहे हैं।