0 1 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया कोबरा
राजनांदगांव। लखोली वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब वार्ड में कोबरा सांप निकल गया। जिसे देखकर वार्ड के लोग डर गए और इसकी सूचना पुलिस को दी । कोतवाली पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस ने नौका स्थल पर पहुंचकर वार्ड वासियों से जानकारी ली तो पता चला कि लखोली के टीनू खान के घर के पास कोबरा सांप निकला है जो काफी लंबा है और जहरीला भी दिख रहा है पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा, इसी बीच सांप ने फन मारते हुए एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी ने सूझबूझ से अपना हाथ तुरंत हटा लिया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे बोरी में बंद करके सुनसान जगह ले जाकर छोड़ दिया। इस टीम में मुख्य रूप से मनोज वर्मा, लोकेश, संतोष सिंह, गोपेन्द्र और ऋषि शामिल थे।