राजनांदगांव (दावा)। कोरोना वायरस के भय के चलते शहर के विभिन्न स्थानों में दूबके गरीब लाचारों की मदद करने अब शहर के सामाजिक संगठन सामने आ रही है। आज नवरात्रि पंचमी के दिन जहां माई के भक्तों ने गरीबों को खोज-खोज कर उन्हें भोजन दान किया वही कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी बांटे। इधर महिला पुलिस वाले भी लाक डाउन के चलते बेवजह बाइक में तफरीह करने निकले लोगों की आरती उतारी व तिलक लगा कर उन्हें बेवजह घरों से न निकलने की समझाईश दी।
जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भाजपा के प्रखर श्रीवास्तव, पारूल जैन आदि के साथ मिलकर लोगों में कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटे महावीर चौक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने लोगों को मास्क बांटते हुए समझाईश दी की विशेष आवश्यकता हो तभी बाहर निकले व एक-दूसरे से निश्चित डिस्टेंस रखने का ध्यान दे। बेवजह बाहर न निकले। शहर के समाजसेवी इधर शहर में बढ़ते कदम संस्था द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे बैठे गरीब लाचारों को भोजन दिया। टीम के लोगों ने अपील की कि गरीब लाचार यतीन लोगों के लिए गांधी स्मारक में लोग आकर अपने से जो भी बन पड़े चावल, आटा, गेहूं लोग बाहर से आने वाले मजदूरों की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ा रहे है। उनके खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क बंटे जा रहे है।