Home छत्तीसगढ़ सहयोग राशि देकर कोरोना से लडऩे में करें योगदान-भुनेश्वर बघेल

सहयोग राशि देकर कोरोना से लडऩे में करें योगदान-भुनेश्वर बघेल

43
0

डोंगरगढ़ (दावा)। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचने पूरे देश,प्रदेश में ऐतिहातन कदम उठाए गए हैं। इस कठिन परिस्थिति में आप सभी सजग रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करें। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल दिन-रात इस वायरस से राज्य को बचाने लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। हम सबको भी इस अभियान का हिस्सा बनकर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से इनके सहयोग हेतु पहल करनी चाहिए। श्री बघेल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ से राज्य सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वेच्छा से सहयोग करने करते हुए इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here