राजनांदगांव(दावा)। पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण और इसकी रोकथाम के उद्देश्य से महापौर हेमा देशमुख के निर्देशन में पूरे शहर के वार्डों को सेनिटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में गौरीनगर वार्ड को भी सेनिटाइज किया गया, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान एवं वार्ड क्रमांक 13 गौरी नगर के पार्षद समद खान के द्वारा रविवार को वार्ड में सैनिटाइजर का छिडक़ाव किया गया। इस दौरान वार्डवासियों को कोरोना से बचने आवश्यक ऐहतियात बरतने और अपने घरों के आसपास विशेष साफ-सफाई रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित थे।