राजनांदगांव (दावा)। कोरोना वायरस के भय के चलते लागू किये गये लाक डाउन में दी गई सुबह 7 से 12 बजे तक छूट का फायदा उठाते हुए लोग भीड़ लगा रहे हैं। इससे कोरोना फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। अपने दैनिक आवश्यकताओं के सामान खरीदी के दौरान लोग एक निश्चित डिस्टेन्स का पालन न करते हुए सब्जी मार्केट किराना दुकान, मेडिकल स्टोर्स आदि जगहो में भीड़ लगा देते है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अब कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है। शहर के सिनेमा लाईन स्थित एक मेडिकल स्टोर्स में इस नियम का अनुपालन नहीं होने पर 5 हजार रूपये का जुर्माना ठोक दिया गया है। इससे अन्य दुकानदार भी सहम गये है।
नगर निगम द्वारा लाक डाउन में छूट के समय सार्वजनिक स्थानों के किराना दुकान के साथ-साथ सब्जी मार्केट मेडिकल स्टोर्स में एक निश्चित दायरे में खड़े न होकर भीड़ एकत्रित करने वालों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई है। इसके टीम गठित कर सभी जोन के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है। यदि निश्चित दूरी में खड़े न रहने के नियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा तो उस पर सख्ती से कार्रवाई का जा रही है।
सिनेमा लाइन स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर्स में 5 हजार का जुर्माना किया गया। इसी के साथ-साथ दूसरे दुकान संचालकों को हिदायत भी दी गई है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय की गई एक मीटर फासल के नियम की अनदेखी की जाए। टीम द्वारा सब्जी मार्केट का भी निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक नागरिकों को खीचे गये गोले में ही खड़े होकर न्यूनतम मीटर की दूरी का पालन करते हुए खाद्यान्न सामग्री, सब्जी-भाजी खरीदने की समझाईश दी गई।