डोंगरगढ़(दावा)। देश में फेले कोरोना संक्रमण के बीच अपनी व्यवस्तम ड्यूटी के बाद भी चिचोला पुलिस ने मानवीयता की मिशाल पेश की है। शनिवार को थाना प्रभारी अजयकांत तिवारी को फोन आया कि रानी तालाब मंदिर के पास बंजारा परिवार रहता है जो बिलासपुर के चौराहा देवरी से आकर झाड़ू बनाकर अपना जीवन यापन करते है के 50 सदस्यो जिसमें बहुत सारे बच्चे भी है जो भूख से बिलख रहे हंंै की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अजयकांत तिवारी, आरक्षक भुवन वर्मा, नरेंद्र रजक, भारत, रानी तालाब ने उनके डेरे में पहुंचकर उनकी मदद की। उन्होंने बंजारा परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक क्विंटल चांवल 25 किलो अरहर दाल, तेल, नमक, मसाला रोजमर्रा की समस्त वस्तुओं का वितरण किया। पुलिस के इस कार्य की लोगों ने सराहना की है।