छुरिया(दावा)। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने सोमवार को छुरिया नगर पंचायत पहुंचकर आला अधिकारियों से स्वास्थ्य एवं कोराना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए सतर्कता बरतने एवं लॉक डाऊन के दौरान राज्य शासन द्वारा विकासखण्ड छुरिया के प्रचलित राशन कार्डधारी, बीपीएल परिवार, निराश्रित, प्राथमिकता, नि:शक्तजन परिवारों को दो माह का खाद्यान्न एवं नमक नि:शुल्क वितरण किए जाने, जनपद पंचायत के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दो-दो क्विंटल चांवल सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। विधायक श्रीमती साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया का निरीक्षण भी किया, जहां बीएमओ डॉ.पासी को क्षेत्र से पहुंच रहे मरीजों का समुचित उपचार करने एवं अस्पताल में ईलाज करा रहे मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने छुरिया नगर पंचायत का निरीक्षण किया जहां उन्होंने नगर में समुचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, न.पं.उपाध्यक्ष सलमान खान, विधायक प्रतिनिधि सिद्धिक मेमन, पार्षद राधे ठाकुर, ललित साहू, तहसीलदार शिव कंवर, नगर पंचायत सीएमओ विभासिंह, इंजीनियर राजेश मिश्रा सहित नगर पंचायत का अमला मौजूद था।