Home छत्तीसगढ़ महापौर हेमा देशमुख ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

महापौर हेमा देशमुख ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

47
0

राजनांदगांव(दावा)। पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज का महापौर हेमा देशमुख ने निरीक्षण किया, एवं मेडिकल कॉलेज के मांग के अनुसार 2 ई टॉयलेट एवं स्टाफ अपार्टमेंट के लिए डस्टबिन का प्रबंध कराया गया और आवश्यकता के अनुसार नगर निगम द्वारा पानी की आपूर्ति करने हेतु कमिश्नर को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट ने महापौर को जानकारी दी की कि कोरोना वायरस से लडऩे के लिये कॉलेज प्रबंधन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की गयी है, जिसके तहत कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 150 बेड की व्यवस्था रखी गयी है, जिसमें 30 बेड पुरुष कोरोना पाजिििटव, 30 बेड महिला कोरोना पाजिटिव के लिए, 30 बेड पुरुष, 30 बेड महिला कोरोना संदिग्ध के लिए साथ ही 30 बेड आईसीयू के लिए (कुल 150 बेड) रखा गया है एवं 31 मार्च से ओपीडी की भी शुरूवात हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here