० ह्यसामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से इन परिवारों को खिलाया जा रहा भोजन
राजनांदगांव(दावा)। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा शहर वासियों, सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंद परिवारों को दो वक्त का भोजन वितरण शुरू कर दिया गया है। आज दोपहर को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्कूल, लखोली स्कूल परिसर, बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर, मोतीपुर स्कूल परिसर, चिखली स्कूल परिसर तथा गोंडवाना समाज भवन रेवाडीह सहित चार अन्य स्थानों अर्थात दस स्थानों में भोजन के दो हजार पैकेट बांटे गए। इनके अलावा आशा नगर और आई एस डी पी पेंड्री में लोंगों को भोजन बांटा गया।
हर दिन जरूरतमंद लोगों एवं परिवारों को दो समय (दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तथा शाम 6 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक) भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इन सभी स्थानों में प्रभारी अधिकारियों और सहयोगी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुक्त नगर निगम द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के लिए लॉक डाउन होने के कारण तथा दुकान, फैक्ट्री, अन्य निर्माण कार्य बंद होने के कारण बहुत सारे परिवारों के सामने दो वक्त का भोजन जुटाना कठिन हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों एवं कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशों के परिपालन में इन सभी परिवारों के लिए दो समय के भोजन के प्रबंध नगर निगम प्रशासन, राजनांदगांव शहरवासियों, स्वैच्छिक संगठनों तथा सामाजिक संगठनों के सहयोग से किए जा रहे हैं। इन स्थानों में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों एवं उन लोगों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की जाएगी, जो लॉकडाउन होने के कारण अपने घर, प्रदेश नहीं जा पाए।
निगम पालिक निगम प्रशासन द्वारा म्यूनिसिपल स्कूल स्थित
गांधी सभागृह में भोजन तैयार कर विभिन्न स्थलों में वितरण करने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए प्रभारी सहायक अभियंता संदीप तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। भोजन वितरण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारी गांधी सभागृह में प्रथम पाली प्रात: 11 बजे एवं द्वितीय पाली 5 बजे उपस्थित होकर निर्धारित स्थल पर भोजन पैकेट वितरण प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार करेंगे। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को संबंधित स्थल पर भोजन व्यवस्था से संबंधित दायित्वों का निर्वहन कोरोना संक्रमण के बचाव के आवश्यक उपायों एवं सावधानियों के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।