राजनांदगांव (दावा)। बसंतपुर क्षेत्र के वार्ड नं. 42 बंगाली चाल (बसंतपुर) में आज शाम 8 बजे के करीब घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग गई।हालाकि किसी प्रकार की क्षति इस आगजनी से नहीं हुई केवल गैस सिलेंडर का पाइप व रेगुलेटर ही आग की भेट चढ़ पाया। आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया नहीं तो आग भडक़ने से बड़ी जन-धन की हानि हो सकती थी। आग बसंतपुर के बंगाली चाल निवासी मंशाराम देवांगन के यहा लगी थी। इस दौरान घर के लोग दूर में थे। आग के लगते ही शीघ्र्रता से इसको बुझाया गया नहीं तो आग और फैल सकती थी। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है।