राजनांदगांव(दावा)। क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह की करोना संक्रमण के नाजुक क्षणों की गई पहल का जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के समय डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मजदूरों व श्रमिकों की चिंता करते हुए 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर व फोन में बात करके उनकी रहने व खाने की व्यवस्था की और तो और विधायक निधि से 10 दस लाख रुपए जिला राहत आपदा कोष में देने की सहमति दी एवं अपने एक माह का मानधन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की, साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा 4000 मास्क का नि:शुल्क वितरण भी करवाया और लाक डाउन के दौरान फोन के माध्यम से सैकड़ों लोगों से बातचीत कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर जनता के बीच बीच में जाकर सेवा करने की प्रेरणा भी दी। मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में मधुसूदन यादव ने कहा कि डॉ. रमन सिंह संक्रमण की इस गंभीर परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं और राजनांदगांव पर उनकी सतत् नजर है यहां की एक-एक घटना व प्रशासन के कार्यों का संज्ञान वे ले रहे हैं और प्रशासन कर्मी सफाई कामगारों तरह स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों से पूर्ण संतुष्ट होते हुए उनकी प्रशंसा भी कर चुके हैं। श्री यादव ने कहा कि जब सब कुछ ठीक चल रहा है और उनके दौरे से भी प्रशासनिक कसावट में भी फर्क पड़ता है, इसलिए डॉ सिंह ने बिना तामझाम के फोन के माध्यम से अपनी जनप्रतिनिधि की जवाबदारी को निभाया है। उनके द्वारा फोन के माध्यम से दी गई प्रेरणा के फलस्वरूप ही आज मै और मेरे जैसे अनेक भाजपा कार्यकर्ता करोना के खिलाफ जंग में लगे हुए है।