- सडक़ चिरचारी में बाहरी राज्यों से आए 700 मजदूर
राजनांदगांव (दावा)। सडक़ चिरचारी पहुंची राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को भोजन परोसा। कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन का जायजा लेने राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, भाजपा महामंत्री हिरेंद्र साहू पहुंचे। सडक़ चिरचारी में बाहरी राज्यों से छत्तीसगढ़ आए लगभग 700 मजदूरों को लॉक डाउन किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मजदूरों का हालचाल जाना और उन्होंने अपने हाथों से भोजन परोसा। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बचाओ में ही सुरक्षा है लोग तभी सुरक्षित होंगे, जब वह नियमों का पालन करेंगे। लॉक डाउन को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं, उनका कड़ाई से पालन करना सबके लिए जरूरी है।