Home छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी एवं पत्रकारों को भी बीमित करे सरकार- राजेश श्यामकर

मीडियाकर्मी एवं पत्रकारों को भी बीमित करे सरकार- राजेश श्यामकर

50
0

राजनांदगांव। जिला पंचायत क्षेत्र क्र 9 से जिप सदस्य राजेश श्यामकर ने वर्तमान कोरोना संकट के बीच मीडियाकर्मी एवं पत्रकारों के महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि आज स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी के अलावा कोरोना के खिलाफ युद्ध मे कोई और भी शामिल है तो वह मीडियाकर्मी एवं पत्रकार है। उनका अमूल्य योगदान इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई को और सुदृढ़ कर रहा है। आज हर समाचार चैनल या समाचार पत्र केवल कोरोना वायरस की ख़बरे है हर कोई इससे जुडी ताज़ा जानकारी जानना चाहता है। एक ओर हम घर मे सुरक्षित है वही मीडियाकर्मी एवं पत्रकार गांव, गली, शहर, नुक्कड़ सहित कोरोना संक्रमित इलाकों में अपनी जान जोखिम में डाल कर जानकारी जुटाने में लगे है। ताकि कोविड 19 से जुड़ी सारी नवीनतम जानकारी लोगों तक पहुच सके।
आगे श्री श्यामकर ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह सरकार स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े लोगों का बीमा कर सराहनीय कार्य कर रही है उसी तरह मीडियाकर्मी एवं पत्रकारों को भी इस कड़ी में जोड़ा जाए क्योंकि संकट के इस दौर में मानव समाज और देश हित मे उनका योगदान अमूल्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here