राजनांदगांव में समाज सेवी और नागरिक कर रहे हैं समर्पण भावना से सेवा
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2020। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दौरान अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे सभी सिविल एवं पुलिस प्रशासन के कार्मिक सर्वोत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। लोगों के लिये की जा रही सेवा के प्रति आपके जुनून और जज्बे को मैं सलाम करता हूँ। आप सभी आगे भी समाज हित के इस कार्य को निरंतर बनायें रखें। कलेक्टर श्री मौर्य ने कहा कि मैं समाज सेवी और नागरिकों की सेवा और समर्पण भावना से अभिभूत हूं और उनका ऋणी हूं। मानवता और सेवा की भावना से आपने जो दान दिया है उस दान का एक-एक रूपए और वस्तुओं का एक-एक कण जनता का है।
कलेक्टर श्री मौर्य ने कहा कि सड़क चिरचारी राहत कैम्प में 700 श्रमिकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए जिला प्रशासन की ओर से निरंतर कार्य किया जा रहा है। संकट की घड़ी में जिले के विभिन्न शहरों एवं गांवों में स्वयं सेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही है और लोगों के लिए सहयोग भी कर रही है। लॉकडाउन के दौरान राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं और नागरिकों को घर पर रहने के लिए जागरूक किया गया है। कफ्र्यू के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को समझाईश दी जाती रही है। विदेश से आए लोगों को होम आईसोलेशन एवं करोन्टाईन में रखा गया है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए गए हैं, नहीं तो उन पर अर्थ दण्ड या एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री मौर्य ने नागरिकों से कहा है कि आवश्यक वस्तुओं के क्रय करते समय सोशल डिस्टेन्स का पालन करें। आप अपने पड़ोस के दुकान से ही आवश्यक वस्तु, फल, सब्जी आदि खरीदे। एक ही व्यक्ति दिन में एक बार घर से सुरक्षा उपायों के साथ बाहर निकले। इसके साथ ही हेण्डवास, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग निरंतर करते रहें।