- कार्यालय बंद होने के कारण वार्ड पार्षदों की मदद ली जाए
राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि पार्षदगणों से सूखा राशन के वितरण के संबंध में सूची प्राप्त हुई थी। जिसका ऑनलाईन परीक्षण किया गया। ऑनलाईन परीक्षण में ऐसे लोग पात्र पाए गए, जिनमें कुछ का परीक्षण स्वयं उनके मोहल्ले में कमिश्नर, एसडीएम के साथ किया गया। जिससे परिलक्षित होता है, पार्षदगणों ने ऐसे परिवारों का नाम शामिल कर दिया है जो बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है। आप सभी अवगत होंगे कि छत्तीसगढ़ के सभी निवासी एपीएल राशन कार्ड हेतु पात्र हैं। जहां तक प्रथम श्रेणी का राजपत्रित अधिकारी, आयकर दाता भी एपीएल राशन कार्ड की पात्रता रखता है। मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि एपीएल राशन कार्डधारी की पात्रता वाले परिवारों का नाम भी सर्वे में दिया गया है।
कलेक्टर श्री मौर्य ने स्पष्ट किया है कि सूखा राशन वितरण का कार्य केवल ऐसे बीपीएल परिवार को किया जाएगा जिसके पास बीपीएल कार्ड की पात्रता है। परन्तु किसी कारण राशन कार्ड नहीं बन सका है तो बीपीएल राशन कार्डधारी को सूखा राशन नहीं प्रदान किया जाएगा। एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को अथवा जो एपीएल राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं उन्हें सूखा राशन, नि:शुल्क भोजन प्रदान नहीं किया जाएगा।
नगर निगम राजनांदगांव के अलावा अन्य नगरीय निकायों में छूटे हुए परिवारों के राशन कार्ड (एपीएल/बीपीएल) बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर आज से ही कराया जाए। लॉकडाउन के कारण कार्यालय अभी बंद है। इस कार्य में वार्ड पार्षदों की मदद ली जाए। पार्षदगणों को 50-50 राशन कार्ड का फार्म तत्काल जिला खाद्य अधिकारी, सीएमओ, आयुक्त नगर निगम, एसडीएम उपलब्ध कराए।
पार्षदगणों से निवेदन है कि आप राशन कार्ड से वंचित बीपीएल/एपीएल परिवारों का राशन कार्ड फार्म भरने में मदद करें। बीपीएल राशन कार्ड नगरीय निकाय के क्षेत्रों में बनाने के लिए श्रमिक पंजीयन कार्ड होना जरूरी है। फार्म के साथ आधार कार्ड की फोटो तथा श्रमिक पंजीयन कार्ड फोटो आप अपने मोबाईल में खींच लें। प्रत्येक वार्ड के लिए नगरीय निकाय से एक नोडल अधिकारी आपकी सहायता के लिए पालिका द्वारा नियुक्त किया जाएगा। आप भरा हुआ फार्म तथा उपरोक्त कार्ड का फोटो उन्हें व्हाट्सअप मैसेज से फारर्वड कर दें। जिससे हितग्राहियों को घर बैठे राशन कार्ड प्रदान किया जा सकता है। फार्म भराने, आधार कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड के फोटो खींचने में
पार्षदगणों को 50-50 राशन कार्ड का फार्म तत्काल जिला खाद्य अधिकारी, सीएमओ, आयुक्त नगर निगम, एसडीएम उपलब्ध कराएं
आप अपने वार्ड के युवाओं की मदद लें सकते हैं। आपके द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची में ऐसे लोग जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड की पात्रता है परंतु राशन कार्ड नहीं है उन्हें युद्ध स्तर पर सूखा राशन प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया जाएगा। एपीएल राशन कार्डधारी को सूखा राशन प्रदान नहीं किया जाएगा।