Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने ग्राम पटेल को मौत के घाट उतारा

नक्सलियों ने ग्राम पटेल को मौत के घाट उतारा

51
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूरस्थ औंधी इलाके में बीती रात सशस्त्र नक्सलियों ने गांव के पटेल को मौत के घाट उतार दिया। इसके पूर्व उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, फिर उसका गला घोंटकर शव को खेत में फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब नौ बजे महाराष्ट्र सीमा से सटे ग्राम ढोडक़े में तीन सशस्त्र नक्सलियों ने ग्राम पटेल कौतूलराम सलामे उम्र 57 वर्ष को घर से बाहर निकाला। फिर उसे गांव से कुछ दूर ले जाने के बाद उसकी बेदम पिटाई की गई। उसके बाद नक्सलियों ने पटेल की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया। मृतक के परिवार पर नक्सलियों का कहर इससे पहले भी टूट चुका है। करीब साल भर पहले नक्सलियों ने मृतक के 23 साल के सुपुत्र विनोद सलामे की भी जघन्य हत्या कर दी थी। विनोद की नक्सलियों ने पुलिस खबरी होने के आरोप में जान ले ली थी। औंधी इलाके में हुए एक मुठभेड़ मेंनक्सलियों के मारे जाने के बाद प्रतिशोध लेते हुए विनोद को मुखबिर होने के आरोप में मार दिया गया था। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते कहा कि कथित लेनदेन के चलते नक्सलियों ने पटेल की हत्या की है। पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। आज नक्सल ऑपरेशन डीएसपी रमेश येरेवार ने औंधी थाना पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here