गुण्डरदेही की बालिका ने दिया मिशाल
डोंगरगांव (दावा)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए आर्थिक सहायता की राह में अब बच्चों ने अपना कदम बढ़ा लिया है. एक ओर जहाँ बड़े-बड़े मंदिर व ट्रस्ट, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि कोरोना पीडि़तों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्षेत्र के बच्चे अपने गुल्लक फोडक़र अपने बचाए हुए पैसे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष लगातार दे रहे हैं. बता दें कि ग्राम गुण्डरदेही की पांच वर्षीया अल्विका मालेवार ने अपने पिगी बैंक में जमा किये गए राशि को मुख्यमंत्री कोष में देने का फैसला किया है. बालिका अल्विका ने अपनी बचत की राशि 1939 रूपये को अपने पिता सुरेश मालेवार की मदद से मुख्यमंत्री सहायता कोष में ऑनलाईन जमा करवाया है. जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस प्रकार के छोटे-छोटे अंशदान से जहाँ सरकार को संबल मिलता है, वहीं अन्य बच्चों व नागरिकों के लिए भी प्रेरणा का विषय है.