लॉक डाउन के दौरान शासन-प्रशासन का मिल रहा पूरा सहयोग मिल, दैनिक जरूरत की वस्तुएं मिलने में कोई दिक्कत नहीं, मूल्य भी नियंत्रित
राजनांदगांव (दावा)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव के जीवन अपार्टमेंट में रहने वाली गृहिणी श्रीमती अनिता भदौरिया से दूरभाष के माध्यम से हाल चाल पूछा।
श्रीमती भदौरिया ने बताया कि लॉकडाउन से पूरे परिवार को एक साथ रहने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के पूछने पर श्रीमती भदौरिया ने बताया कि उनके परिवार में उनके पति और एक बेटा है। बेटे की परीक्षा हो गई है। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। फल, सब्जी, दूध मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। प्रशासन की कड़ाई से कीमतें भी नियंत्रित है। शासन के निर्देशों का पालन हो रहा है। हम सब को मिल कर कोरोना को पराजित करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनांदगांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज थाए वह भी अब ठीक हो गया है।