राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आज अधिकारियों के साथ राजनांदगांव निगम क्षेत्र के रामनगर और मोतीपुर का निरीक्षण किया। श्री मौर्य ने दोनों इलाकों में राशनकार्ड धारी हितग्राहियों के घर जाकर जानकारी ली। उन्होंने लॉक डाउन की स्थिति में जन प्रतिनिधियों द्वारा भोजन उपलब्ध कराने के लिए दी गई जरूरत मंद व्यक्तियों सूची के बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री मौर्य ने छूटे हुए व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश नगर निगम राजनांदगांव के आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को दिए। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, जिला खाद्य अधिकारी किशोर कुमार सोमावार सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।