राजनांदगांव/खैरागढ़ (दावा)। बाज़ार अतरिया के समीपस्थ ग्राम पंचायत सोनपुरी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 21 वर्षीय महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनपुरी निवासी पिनकी यादव पति उदय राम यादव उम्र 21 वर्ष अपने घर से तकरीबन 4 बजे लकड़ी लाने के नाम से घर से निकली और गांव से थोड़ी दूर खेत की ओर चली गई. शाम होने के बाद भी जब महिला घर नहीं पहुंची तब उसके परिजनों ने महिला को पूरे गांव में ढ़ूंढ लिया पर गांव में भी नहीं मिली, जिसके बाद वे आसपास खेतों में ढ़ंूढने निकल गये. थोड़ी दूर पहुंचने के बाद सोनपुरी-भीमपुरी सीमा पर मानिक वर्मा के एक खेत में उस महिला का शव पाया गया जिसके बाद तुरंत 112 को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही छुईखदान थाना प्रभारी सहित उनकी टीम घटना स्थल पहुंची और रात हो जाने की वजह से जांच-पड़ताल कर शव की सुरक्षा के लिये दो सुरक्षाकर्मी तैनात कर वापस चले गये.
दूसरे दिन सुबह एसडीओपी जीसी पति, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन सहित पुलिस प्रशासन व डॉग स्कॉट भी घटना स्थल में जांच पड़ताल के लिये पहुंची. डॉग स्कॉट के द्वारा छानबीन करने पर भी उन्हें कोई खास सबूत मिल पायी. फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर ही पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया और अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर इसकी विवेचना की जा रही है.