राजनांदगांव(दावा)। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना संकट के बीच अपने घरों में रह रहे गरीब मजदूर दिव्यांग व महिलाओं के लिए हजार-पांच रूपये महिने जनधन खाते में भेज जाने से उसे लेने के लिए बैंको में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ इतनी है कि लोग सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रख रहे है इससे बैंक वालों की परेशानी बढ़ गई है। शहर के पंजाब नेशनल बैक, बड़ौदा बैंक, गंज लाइन स्थित सेन्ट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया सहित अन्य बैंकों में जन-धन खाता वाले लाभार्थिया की भीड़ देखी जा सकती है। बैंकों में अपने पैसे निकालने उमड़ी भीड़ के चलते बैंक कर्मियों की दरवाजे में ताला लगा देना पड़ रहा है। बाहर धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग परेशान भी हो रहे है लेकिन क्या करे, रोजी मजूरी का काम बंद होने के कारण हाथ में पैसे नहीं है। यही वजह है कि लाकडाउन में छूट के समय बड़ी संख्या में जनधन खाताधारी अपने पैसे पाने बैंकों में लाइन लगाने मजबूर हैं।